Wedding Entry Gate with Pathway Decor : Colorchallenge Sunday Purple 
आज बैंगनी रंग की रोशनी से नहाए विवाह उत्सव द्वार और वहाँ जाने वाले रास्ते की सजावट आप सभी steemians की समीक्षा के लिए प्रस्तुत है । इस सजावट में मुख्य रूप से LED लाइटों का प्रयोग बहुतायत से किया गया है । ये LED लाइट्स चाइना से आती है और बड़े ही कम दामों में यहाँ आराम से मिल जाती है । इनकी उम्र भी ठीक ही होती है और आजकल हर रात्रि कार्यक्रम की सजावट में प्रयोग होती ही है । डेकोरेटर इसको अलग -2 तरह से प्रयोग करके अति सुन्दर सजावट कर देते है ।
आपकी लिए इसी सजावट के कुछ चित्र प्रस्तुत है । इसमें आप देख सकते है कि रास्ते के दोनों ओर कितनी सुंदर मनमोहक सजावट की हुई है ।
आप सभी मेरी ओर भी पोस्ट (Post) से सजावट के बारे में जान सकते है । कुछ के जुडाव में यहां नीचे दे रहा हूँ, हो सकता है आपको ये सजावट पसंद आये और आप भी अपने चहेतों/मिलने वालों के विवाह उत्सव (wedding celebration) में इनका इस्तेमाल करना चाहे । यदि आप ये सजावट उपयोग में लेते है तो मुझे कोई भी आपत्ति नहीं (no objection) होगी, वरन में तो खुश ही होऊंगा, कि चलो अपने स्टीम के दोस्तों (Steem Friend's) के तो काम आ रही है । तो ये लीजिये जुड़ाव (link) और पसंद कर लीजिए :
- https://steemit.com/india/@mehta/wedding-stage-colorchallenge-saturday-indigo
- https://steemit.com/india/@mehta/indoor-wedding-dinner-colorchallenge-friday-sky-blue
- https://steemit.com/india/@mehta/indian-wedding-decor-colorchallenge-thursday-green-part-3
Entry Gate and Pathway Decor Steeming  

